O Maiya Tene Kya Thani Man Me Song Lyrics
राम-सिया भेज दइ री वन में -२
हाय री तैने का ठानी मन में,
राम-सिया भेज दइ री वन में -२यधपि भरत तेरो ही जायो,
तेरी करनी देख लज्जायो,
अपनों पद तैने आप गँवायो
भरत की नजरन में,
राम-सिया भेज दइ री वन में ,
हठीली तैने का ठानी मन में,
राम-सिया भेज दइ री वन में |महल छोड़ वहाँ नहीं’ रे मड़ैया,
सिया सुकुमारी,संग दोउ भईया,
काहू वृक्ष तर भीजत होंगे,
तीरो मेहन में,
राम-सिया भेज दइ री वन में ,
दीवानी तैने का ठानी मन में,
राम-सिया भेज दइ री वन में -२
कौशल्या की छिन गयी वाणी,
रोय ना सकी उर्मिला दीवानी,
कैकेयी तू बस एक ही रानी
रह गयी महलन में,
राम-सिया भेज दइ री वन में ,
दीवानी तैने का ठानी मन में,
राम-सिया भेज दइ री वन में -२
O Maiya Tene Kya Thani Man Me Song Lyrics
रामायण बनाने वाली पूरी टीम के लिए कोटि कोटि प्रणाम
हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां आपके आजीवन ऋणी रहेंगे कि आपकी वजह से इतने सुगम माध्यम से हमें अपने आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हो रही है।
रामचरितमानस की दोहे और चौपाई के सुंदर ढंग से सुनाना और उनको अर्थ सहित समझाना इतने शानदार कलाकारों के द्वारा उसका सजीव चित्रण करना इतना बढ़िया डायरेक्शन बहुत बढ़िया चित्रांकन इन सारे विभूषणों के ऊपर से रविंद्र जैन जी का अद्भुत संगीत सीधे आत्माओं में उतरता है आप सभी टीम को कोटि कोटि नमन प्रणाम हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे भगवान राम आप लोगों के सभी मनोरथ पूर्ण करें धन्यवाद.
जय श्री राम
This Bhajan Is Taken From Ramayana Serial (1987).
I hope you like this O Maiya Tene Kya Thani Man Me Song Lyrics, ओ मइय्या तेने का ठानी मन में Song
Thank you