Govinda Aala Re Song Lyrics
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
अरे एक दो तीन चार
संग पाँच छः सात हैं ग्वाला
अरे एक दो तीन चार
संग पाँच छः सात हैं ग्वाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
आई माखन के
चोरों की सेना
आई माखन के
चोरों की सेना
ज़रा बचके
संभल के जी रहना
ज़रा बचके
संभल के जी रहना
बड़ी नटखट है फ़ौज
कहीं आई जो मौज
बड़ी नटखट है फ़ौज
कहीं आई जो मौज
नहीं बचने का
नहीं बचने का
कोई भी ताला ताला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
हो कैसी निकली है
झूम के ये टोली
हो कैसी निकली है
झूम के ये टोली
आज खेलेगी दूध से ये होली
आज खेलेगी दूध से ये होली
भीगे कितना भी अंग
ठंडी हो ना उमंग
भीगे कितना भी अंग
ठंडी हो ना उमंग
पड़े इनसे पड़े इनसे
किसी का न पाला पाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
गोविंदा आला रे आला…
I hope you like this Govinda Aala Re Song Lyrics
Thank you